गोरखपुर/दिनांक 07/02/2022
योगी सरकार में सभी वर्ग के लोगो का हुआ विकास…
“कानून व्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश बना उत्तमप्रदेश…”
दिनाँक 07 फरवरी 2022, नगर निगम के उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा एवं हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जनप्रिय विहार वार्ड के जागेश्वर पासी चौक, उमा तिराहा, भरटोलिया,दिग्विजय नगर गली नं0 1 मोहल्लों में जन सम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ महाराज के पक्ष में मतदान करने का लोगो से आग्रह किया गया।
जनसम्पर्क अभियान में डोर-टू-डोर जाकर भाजपा सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो और योजनाओं के बारे में बताया। जनसम्पर्क करते हुए नगर निगम के उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने सर्वसमाज को ध्यान में रखकर योजनाएं आरम्भ की और किसी जाति या वर्ग को विकास योजनाओं से अछूता नहीं रखा।
कोरोना काल में सरकार ने सभी गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था कर उन्हें भुखमरी से बचाया तो इस आपदा में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए संरक्षण और उनके पालन-पोषण के लिए लाभकारी योजनाएं चलाकर अपनी सहृदयता और पूरे प्रदेश का अभिभावक होने का दायित्व बखूबी निभाया।
योगी सरकार के कार्यकाल में गोरखपुर में वातानुकुलित इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा, खाद कारखाना, चिड़ियाघर, एम्स, महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय, पिपराईच चीनी मिल, शहरों के सड़कों का चौड़ीकरण, सीवर लाइन, एक्सप्रेस वे जैसी तमाम योजनाओं द्वारा गोरखपुर का दृश्य पूर्णतः बदल चुका है और गोरखपुर का सतत् विकास जारी रखने के लिए हमें पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार को लाना होगा। इस दौरान वार्ड के राममिलन चौहान, मनीष, सुनील चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, सुनील यादव, सुमेश तिवारी सहित लगभग 220 लोगों से सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया गया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष दयानन्द शर्मा, भाजपा नेता आलोक राय, वैश्यकांडू महासभा के जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, शकलेश्वरनाथ त्रिपाठी, विपुल त्रिपाठी, जय प्रकाश जायसवाल, विवके दीक्षित, प्रकाशचन्द सैनी, राकेश गुप्ता, अनुप भारती, आसिफ सहित तमाम गणमान्य लोगउपस्थित रहें।
“भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर”