Thu. Jan 16th, 2025

गोरखपुर के कलाकारों से वर्चुअल जुड़कर भावुक हुये : योगी

गोरखपुर/दिनाँक09/02/2022

गोरखपुर के कलाकारों से वर्चुअल जुड़कर भावुक हुये : योगी

blank

आज दिनांक 09.02.2022 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक स्तर पर शिखर की ओर अग्रसर हो रहा है। संसाधनों के अभाव में स्थानीय स्तर के कलाकारों को अपनी पहचान बनाने में आ रही समस्या को देखते हुए गोरखपुर में रामगढ़ ताल के किनारे लगभग 52 करोड़ की लागत से बने योगी राज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की गई है। इस अत्याधुनिक प्रेक्षागृह के बनने से गोरखपुर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण पूर्वांचल की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सुलभ अवसर प्रदान हुआ है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के कलाकार संघ के सदस्यों के साथ ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में सायं 06 बजे कही। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारों के नकारात्मक सोंच के कारण कला एवं सांस्कृतिक प्रेमियों को काफी क्षति हुई है। योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरो को संरक्षण मिला है। मैं सांस्कृतिक मंच के सभी कलाकारों से अपील करता हूँ कि वह गोरखपुर महानगर से गोरखुपर जनपद और गोरखपुर कमिश्नरी तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियो के समर्थन में अपने माध्यम से वोट की अपील करें।

गोरखपुर में रंगमंच कर्मियों द्वारा लम्बे समय से प्रेक्षागृह हेतु संघर्ष जारी था। सांसद के रूप में मैंने भी इनके संघर्षों में प्रतिभाग किया। सरकार बनते ही प्रेक्षागृह हेतु धनराशि आवंटित करने का कार्य किया गया। सही मायने में उत्तर प्रदेश में सरकार को 3 वर्षो में ही कार्य करने का अवसर मिल पाया क्योंकि 2 वर्ष कोरोना महामारी से लड़ने में खर्च हुआ और उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी को हराने में सफल भी हुआ। किसी भी महामारी में महामारी से अधिक मौतें भूख के कारण से होती है। परन्तु उत्तर प्रदेश में महीने में दो बार निःशुल्क राशन देकर गरीबों को भुखमरी से बचाया गया। उत्तर प्रदेश भारत का सर्वाधिक टीका और जांच करने वाला पहला प्रदेश बना।

आज जहां कोविड की तीसरी लहर से विश्व के कई देश और भारत के कई प्रदेश जूझ रहे है वहीं उत्तर प्रदेश में कोविड पूर्णतया नियंत्रित है और जल्द ही उत्तर प्रदेश कोविड मुक्त प्रदेश के रूप में भारत में जाना जायेगा। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास की नीति भारत के अन्य प्रदेशों के लिए एक उदाहरण बनी है। गोरखपुर मेरी प्राथमिक पाठशाला रही है यहीं से समस्याओं के समाधान को सीखा है।

उत्तर प्रदेश ने भारत ही नहीं अपितु विश्व को अयोध्या दीपोत्सव प्रदान किया। जिसमें हजारों लाखों की संख्या में लोग बाहर से आते है। वर्षाना में रंगोत्सव का आयोजन कर सांस्कृतिक क्षेत्र में रूचि लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया।

सभी प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन करते थे। परन्तु उत्तर प्रदेश में ऐसा कुछ भी नहीं होता था/होता था तो सिर्फ सैफई महोत्सव जिसका स्थानीय कलाकारों से कोई सरोकार नहीं था। हमारे सरकार ने 2018 में पहली बार उत्तर प्रदेश के स्थापन दिवस का आयोजन किया। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु गोरखपुर महोत्सव, सिद्धार्थ महोत्सव जैसे स्थानीय महोत्सव के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया। इस तरह के महोत्सवों के आयोजन से हजारों स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने और पहचान बनाने का अवसर मिला।

कलाकारों को इस बात से प्रसन्ता होनी चाहिए कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल भी एक अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार है। इनका दायित्व है कि यह गोरखपुर सहित पूर्वांचल की प्रतिभाओं को निखारने हेतु प्रयास करें। अब कलाकारों को मुम्बई जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि भविष्य में पूरी फिल्म इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश में स्थापित होगी। भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है।

ऑन लाइन वर्चुअल संवाद कार्यक्रम मे गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार में कलाकारों को उनका उचित स्थान मिला है। कलाकारों को बढ़ावा देने हेतु भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में स्वर कोकिला लता मंगेशकर परफार्मिग आर्ट्स अकादमी की स्थापना का ऐलान भी किया है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर परफार्मिग आर्ट्स अकादमी की स्थापना से अवधि, भोजपुरी समेत अन्य भाषाओं में शोध करना संभव हो पायेगा। नोयडा में फिल्म सीटी का निर्माण कलाकारों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। हम सभी का दायित्व है कि पुनः योगीजी को अपने मुख्यमंत्री के रूप में पुनः स्थापित किया जाय।

ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रेक्षागृह का लोकापर्ण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वह 2017 से पूर्व असम्भव था। अतः सभी कलाकारों का दायित्व है कि वह अपने-अपने विधानसभा में भारतीय जनता के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करें जिससे प्रचण्ड बहुमत के साथ योगी सरकार पुनः आ सके।

कार्यक्रम का संयोजन और संचालन सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक व संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने, प्रस्तावना भारतेन्दु नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविशंकर खरे ने और धन्यवाद ज्ञापन श्री नारायण पाण्डेय ने किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन को सुनने हेतु गोरखपुर के सासंद रविकिशन शुक्ला, नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धमेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्त, राकेश श्रीवास्तव, भारतेन्दु नाट्य मंच के अध्यक्ष रविशंकर खरे, भजन गायक नन्दू मिश्रा, संस्कार भारती के संयोजक डॉ. शरद मणि त्रिपाठी, हरि प्रकाश सिंह, नारायण पाण्डेय, के.सी. सेन, मानव त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, डॉ. सौरभ पाण्डेय, सुनिशा श्रीवास्तव सहित 200 से अधिक स्थानीय कलाकार जुड़े।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post