Thu. Jan 16th, 2025

कुलपति डॉ.अतुल वाजपेयी की उपस्थिति में गोरखपुर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा भाजपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन..

गोरखपुर/दिनाँक-09/02/2022

कुलपति डॉ.अतुल वाजपेयी की उपस्थिति में गोरखपुर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा भाजपा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन..

blank blank blank

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी नें गोरखपुर शहर के अन्तर्गत गोरक्ष नगर मंडल में आज दिनांक 09 फरवरी को चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय का उद्घाटन नवस्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मे.जन (रिटा.) डॉ. अतुल वाजपेयी एवं भाजपा के गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ.अतुल वाजपेयी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर सीट का महत्व अन्य चुनावों की अपेक्षा कहीं ज्यादा है। इस बार गोरखपुर सदर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2017 से अब तक मुख्यमंत्री के रूप में योगी का कार्यकाल विकास के दृष्टिकोण से न सिर्फ प्रदेश अपितु देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

2017 के अपने प्रथम कार्यकाल में योगी नें विकास का जो ट्रेलर दिखाया है, उसका विस्तृत स्वरूप 2022 में उनके पुनः मुख्यमंत्री बनने पर हम सभी निश्चित रूप से देखेंगे। इसलिए हम सभी का यह पुनीत कर्तव्य है कि प्राण-प्रण से संकल्पित होते हुए भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर उत्तर प्रदेश की कमान पुनः योगी आदित्यनाथ के हाथ में समर्पित कर प्रदेश के बहुमुखी विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मंडल महामंत्री विनय कुमार राय, महानगर के पूर्व अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव सहित भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post