गोरखपुर/दिनांक-11/02/2022
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान…
“हुमायूंपुर उत्तरी में योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियाँ के बारे में दी जानकारी”
आज दिनांक 11 फरवरी को वार्ड नं. 11 हुमायूंपुर उत्तरी में गोरखपुर सदर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के अगुवाई में वार्ड के पार्षद राधेश्याम रावत, कविन्द्र प्रताप सिंह, आकाश सिंह एवं अमित रावत द्वारा जनसम्पर्क कार्यक्रम चलाया गया। जनसम्पर्क के दौरान सदर विधायक ने घर-घर जाकर लोगों से चर्चा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार ने जिस प्रकार पूर प्रदेश में सुशासन कायम किया है वह पूरे देश के लिए मानक है। योगी सरकार ने जो भी योजनाएं प्रारम्भ की हैं वह जन कल्याणकारी रहीं है।
योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का सबसे ज्वलन्त उदाहरण वर्षों से बंद पड़ा फर्टिलाइजर खाद कारखाना एवं पिपराइच चीनी मिल है जो आज हम सब नगरवासियों और प्रदेशवासियों के लिए पुनः प्रारम्भ हो सका है। खाद कारखाना एवं चीन मिल के पुनः खुलने से इस क्षेत्र के हजारो लागों के लिए रोजगार का अवसर भी सुगम हुआ है। स्वास्थ्य सेवा की दृष्टि से भी गोरखपुर समृद्धि हुआ है। एम्स एवं महायोगी गुरू गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज का स्थापित होना न केवल नगरवासियों बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों के लिए शुभ संकेत है। अच्छे स्वास्थ्य सुविधा और इलाज के लिए जो लोग प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में जाते थे, अब वही स्वास्थ्य सुविधाएं हम सबको अपने शहर में ही किफायती दर पर प्राप्त हो रही हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाओं के लिए एफ.एस.एल. लैब की स्थापना योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व द्वारा ही प्राप्त हो पाया है। सदर विधायक ने वार्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर की पहचान टेराकोटा उद्योग को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के अपने वादे को योगी सरकार ने पूरा किया है।
जनसम्पर्क के दौरान वार्ड के पार्षद राधेश्याम रावत ने लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि योगी सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही आज गोरखपुर और पूरे प्रदेश में आवागमन की सुविधा सुगम हो पायी है। गोरखपुर के अन्दर चल रहे सड़क चौड़ीकरण अभियान तथा प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे योजनाओं ने आवागमन की सुविधा का सरल बनाया है। उन्होंने लोगो से कहा कि गोरखपुर में इलेक्ट्रानिक ए.सी.सिटी बस सेवा का प्रारम्भ होना हम सभी नगर वासियों के लिए योगी सरकार द्वारा प्रदत्त भेंट हैं। इस बस सेवा से हम सभी नगरवासी कम किराये पर आसानी से गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में सक्षम हो पायें हैं। वार्ड के 170 से ज्यादा घरों पर जनसम्पर्क करते हुए सदर विधायक एवं पार्षद ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अनुरोध किया।
(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखुर)