Thu. Feb 6th, 2025

एस.सी./एस.टी मुकदमा से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय..

सिद्धार्थनगर/दिनांक–16/02/2022–थाना-इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर

एस.सी./एस.टी मुकदमा से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय..

पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 यशवीर सिंह के द्वारा “अपराध रोकथाम व अपराधियों” के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुरेश चन्द्र रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोदय इटवा रमेश चन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय थाना इटवा मय हमराह पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16.02.2022 धारा 363,366 ipc व 3(2)(5) एस.सी./एस.टी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कलीम उर्फ महतो पुत्र महीबुल्लाह उर्फ मोटे उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी भदोखर भदोखरी थाना इटवा जनपद सि0नगर महादेव घुरहू से समय 13.30 बजे गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय सि0नगर भेजा गया ।

अभियुक्तगण का नाम-कलीम उर्फ महतो पुत्र महीबुल्लाह उर्फ मोटे उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी भदोखर भदोखरी थाना इटवा जनपद सि0नगर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय, उ0नि0 बैजनाथ शुक्ला, का0 मंजीत कुमार,का0 राधेश्याम प्रसाद

Related Post

You Missed