Thu. Jan 16th, 2025

गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में धर्मशाला बाजार में बैठककर/भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों विजयी बनाने के लिए किया गया जनसंपर्क

गोरखपुर–दिनांक 17.02.2022

गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में धर्मशाला बाजार में बैठककर/भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों विजयी बनाने के लिए किया गया जनसंपर्क

गोरखपुर–आज दिनांक 17 फरवरी 2022 को धर्मशाला बाजार में गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में सेक्टर संयोजक सचिन गुप्ता, वरिश्ठ भाजपा नेता भानू प्रकाष मिश्र, राहुल चौबे, राणा, श्रीकान्त वैष्य सहित अन्य कार्यकताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें गोरखपुर नगर विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए कुशल रणनिति तैयार की गई।

बैठक में डॉ. सत्या पाण्डेय ने पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ के प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर भाजपा की नितियों और कार्यो को उन तक पहुचाना होगा और मतदाताओं की एक सूची तैयार कर मतदान के दिन भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में अधिकतम मतदान कराना सुनिष्चित करना होगा। मतदान के दिन किसी भी मतदाता को मतदान सूची में अपना नाम खोजने में असुविधा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था रखनी होगी।

उपरोक्त बैठक के पश्चात् पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय के नेतृत्व में बूथ नंबर 115, 116, 117, 118, 119, 120 भरत मिलाप चौराहे से जनसम्पर्क करते हुए भाजपा सरकार के कार्यो से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण कर वार्ड के निवासियों से गोरखपुर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में विकास का पर्याय बन चुकी योगी आदित्यनाथ सरकार के पक्ष में मतदान की अपील की गई।

जनसम्पर्क अभियान में रंजना सोनकर, चित्रा देवी, मधु सोनकर, ममता जायसवाल, रीता गुप्ता, सीमा सोनकर, रचना गुप्ता, ऊषा सिंह एवं प्रतिमा पाण्डेय सहित वार्ड के गणमान्य मतदाताओं से सम्पर्क किया गया।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय)

Related Post