सिद्धार्थनगर–दिनाँक–18/02/2022
रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य विकाश अधिकारी से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए औपचारिक मुलाकात किया
सिद्धार्थनगर । आज विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग से रोटरी क्लब, सिद्धार्थनगर का एक प्रतिनिधिमंडल औपचारिक रूप से मुलाकात किया। जनपद में रोटरी क्लब के गठन से अब तक विविध क्षेत्रों में हुए प्रयासों, कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। क्लब के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनवाया जाए, स्कूल के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए, शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाने, महिलाओं के बीच बच्चियों की ओर से मतदान तिथि और मतदान करने की अपील कर विभिन बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की गई है।
इसी कड़ी में शनिवार को सदर तहसील परिसर से स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली निकालने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा मुख्यालय से सटे मधुबेनिया स्थित कंपोजिट स्कूल में सोमवार को मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम रखा गया है। सीडीओ पुलकित गर्ग ने प्रसन्नता व्यक्त करते दोनों कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही। भविष्य में क्लब के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने के प्रति आश्वास्त किया।
इस मौके पर संस्थापक चेयरमैन राम करन गुप्ता, निदेशक स्वच्छता मिशन सुजीत कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अमित त्रिपाठी, प्रभारी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा भी उपस्थित थे।
(अरुण कुमार प्रजापति, सचिव)