सिद्धार्थनगर–शोहरतगढ़-19/02/2022
शोहरतगढ़ से निषाद समाज ने अपनादल प्रत्याशी विनय वर्मा का किया खुला समर्थन…
302 शोहरतगढ़ विधानसभा से भाजपा अपनादल गठबंधन के प्रत्याशी को सभी समाज का मिल रहा है अपार जनसमर्थन।
इसी कड़ी में आज निषाद पार्टी समाज के प्रमुख जन प्रतिनिधियों ने शोहरतगढ़ से अपना दल प्रत्याशी विनय वर्मा को समर्थन देने का संकल्प लिया।
आपको बता दें की शोहरतगढ़ का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है विनय वर्मा को सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने खुला समर्थन का एलान कर दिया है। मातृशक्ति भी खुलकर विनय वर्मा के प्रचार प्रसार में लग गई है। मौसम की तरह रोज चुनावी मौसम भी बदल रहा है।
इस मौके पर निषाद समाज के हरिराम जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी,मदन निषाद, चंदन निषाद,बबलू निषाद, विजय निषाद,राजकुमार निषाद,मधुर निषाद, दुर्गेश निषाद,शिवपूजन निषाद, पंचम निषाद,चंद्रिका निषाद, चंद्र किशोर निषाद,राममिलन निषाद, महेंद्र निषाद के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।