प्रेस विज्ञप्ति
*कृषि विज्ञान केंद्र सोहना सिद्धार्थनगर मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण*
आज दिनांक 4 जून 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास सिद्धार्थनगर के चल रहे मशरूम के टेनिंग में जिला विकास अधिकारी श्री शेष मणि सिंह ने स्किल ट्रेनिंग पर जोर देते हुए मधुमक्खी पालन, आचार, मुर्गी पालन पर जिले में चल रही योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही साथ कोविद 19 को ध्यान में रखते हुए मास्क बनाने के बारे में सैनिटाइजर के बारे में भी महिला किसानों को बताया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एलसी वर्मा ने मशरूम बाजार बिक्री के बारें बताया। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार फसल सुरक्षा ने ढिंगरी मशरूम बटन मशरूम उत्पादन मिलकी मशरूम तकनीक में मशरूम के बारे में विस्तार से खाद बनाने केशिंग मिट्टी के बारे में विसंतार से चर्चा किया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ डीपी सिंह ने मशरूम के संरझण के बारे में किसानों को बताया। खंड विकास अधिकारी श्री धनंजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशिक्षण उपरांत समय मशरूम की खेती कर अपनी जगह जीविका बढ़ाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में नंदलाल अशोक कुमार चौधरी कवितागायत्री कमला देवी इमरान शीला आरती संगीता आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।