Thu. Jan 16th, 2025

पूर्व महापौर डा0 सत्या पाण्डेय ने घर-घर  जनसम्पर्क कर/भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का अनुरोध किया…

गोरखपुर–दिनांक 19 फरवरी 2022

पूर्व महापौर डा0 सत्या पाण्डेय ने घर-घर  जनसम्पर्क कर/भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का अनुरोध किया…

आज दिनांक 19 फरवरी 2022 को गोरखपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के राजेन्द्र नगर पश्चिमी में गोरखपुर महानगर के पूर्व महापौर डा0 सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में सेक्टर संयोजक एवं पार्षद धर्मदेव चौहान, सेक्टर प्रभारी वीर सिंह सोनकर, अखिलेश सिंह, बलवीर सिंह, राजू सोनकर आदि की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव से सम्बन्धित आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से रणनीति तैयार की गयी।

बैठक के उपरान्त पूर्व महापौर डा0 सत्या पाण्डेय के नेतृत्व में घर-घर  जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। डा0 पाण्डेय ने लोगों से बताया कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने गोरखपुर क्षेत्र के लिये कई योजनायें बनाई और उनपर कार्य किया। पूर्व की सरकारें जहां अपने गृह जनपद में 24 घंटे बिजली देती थी और समूचा प्रदेश अंधकार में रहता था, वहीं योगी सरकार ने पूरे प्रदेश जाति, पंथ, मजहब से उपर उठते हुए सबका साथ-सबका विकास के सिद्धान्त पर बिजली व्यवस्था में सुधार करते हुए ग्रामीण इलाकों में भी 18 से 24 घंटे निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की है। परिषदीय विद्यालयों की दशा और दिशा में सुधार हुआ है।

डा0 सत्या पाण्डेय ने इस दौरान बताया कि वह जहां भी जनसम्पर्क के लिये जा रही है वहां योगी आदित्यनाथ और भाजपा के पक्ष में अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं, इस जनसमर्थन का कारण यह है कि योगी आदित्यनाथ ने आम जनमानस की पीड़ा को बहुत करीब से देखा था और सत्ता की कमान मिलते ही उन्होने तमाम ऐसे कार्य किये जो आम जनमानस के हृदय को छू गये। गरीब कन्याओं का विवाह, सर्वसुलभ शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, कानून व्यवस्था की स्थापना, सामाजिक समरसता सहित कई ऐसे कार्य हैं, जिनसे आम जनमानस का सीधा सरोकार है।

जनसम्पर्क के दौरान डा0 सत्या पाण्डेय ने लोगो से संविधान प्रदत्त दायित्व का निर्वहन करते हुए शत प्रतिशत मतदान कर योगी आदित्यनाथ को भारी मतों से विजयी बनाने के साथ ही भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का अनुरोध किया। जनसम्पर्क के दौरान नीतिन सोनकर, अर्जुन शर्मा, सुजीत सोनकर, संदीप चौधरी, अनमोल, अभिषेक, दुर्गा चौहान, वीरेन्द्र चौहान एवं इन्दर चौहान समेत वार्ड के सम्मानित उपस्थित थे।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)

Related Post