सिद्धार्थनगर–बाँसी-दिनाँक-20 फरवरी 2022
बसपा प्रत्याशी आरएस पाण्डेय ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर की तीखी प्रतिक्रिया..
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा 304 बांसी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी आर एस पांडेय ने सहजी,बेलबनवा में आयोजित जनसभा को जनसंपर्क के दौरान अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि आज बाँसी विधानसभा में एक ही परिवार को लंबे समय से जनता ने वोट दिया। वह काफी समय से राजनीति कर रहे हैं लेकिन नतीजा क्या निकला, अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को छोड़ दिया जाए तो बाँसी विधानसभा में उनके द्वारा व्यक्तिगत कोई एक बड़ा कार्य उन्होंने अपने विधानसभा में किया हो तो बताइए, उपस्थिति जनता ने नकार दिया कि कोई कार्य नही हुआ है,उपस्थिति जनसमूह ने कहा कि न हमारे विधानसभा में न तो सड़कों का कोई कार्य हुआ है,और न ही कोई अन्य कार्य.. बसपा प्रत्याशी आरएस पाण्डेय ने कहा कि एक बार हमको भी मौका दो 5 साल का, यदि मेरा कार्य ठीक नहीं होगा तो मुझे भी दुबारा वोट मत देना। उन्होंने उपस्थिति लोगो से अपने संबोधन में कहा की आप सब भारी से भारी संख्या में मतदान करके बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट देकर बसपा की सरकार बनाने के लिए अपील किया।
इस अवसर पर उनके साथ गोविन्द पाण्डेय, चंद्रभान मिश्रा, सुमंत मिश्रा, सूरज पांडेय, इसरार अहमद, उमेश शुक्ला, दिलीप कुमार, राधेश्याम उर्फ फागू, अब्दुल मुस्तफा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनता उपस्थित रहे।