गोरखपुर–दिनांक 22.02.2022
पार्षद रामभुवाल कुशवाहा ने जनसम्पर्क के दौरान–भाजपा सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
आज दिनांक 22 फरवरी 2022 को निजामपुर, इलाही बाग, तिवारीपुर, मोहनलालपुर, सूरजकुंड, जाफरा बाजार, बड़े काजीपुर, कल्याणपुर मिर्जापुर, दुर्गाबाड़ी चौक आदि मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की गयी।
जनसम्पर्क की अगुवाई कर रहे वार्ड 30 महेवा के पार्षद रामभुवाल कुशवाहा ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जन कल्याण की व्यापक योजनाएं बनाकर उन्हे लागू किया। प्रदेश में माफियाराज समाप्त करने के उद्देश्य से माफियाओं के द्वारा अर्जित सम्पत्तियों को जब्त किया तथा अपराधियों पर सख्ती करते हुए भयमुक्त समाज की स्थापना की गयी है।
योगी सरकार ने महिलाओं की सुधि लेते हुए उनकी सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया। कोविड काल में भी बेहतर प्रबंधन से कई लोगों के जीवन की रक्षा हुई है। गोरखपुर में एम्स की स्थापना,खाद कारखाने का पुर्नसंचालन, सड़कों का चौड़ी करण, 24 घण्टे बिजली की उपलब्धता सहित अनेक कार्य हुए है। सरकार के इन कार्यो को देखते हुए गोरखपुर वासियों का यह दायित्व है कि योगी आदित्यनाथ को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर उनको धन्यवाद दिया जाय।
इस अवसर पर अश्वनी सिंह, संजय सिलंकुर, शशांक चतुर्वेदी, संदीप शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, उमेश तिवारी, हिमांशु गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, दुर्गेश गुप्ता, राजन सिंह, विक्की वर्मा, शशांक उपाध्याय, शिवांश खरे, अंगद कुशवाहा, उमेश अग्रहरी, विवेक गुप्ता, विनोद कुशवाहा, दीपक अग्रहरि, रवि कुमार, आदर्श साहनी, श्याम साहनी, श्याम शाह, संजय गुप्ता, राजकुमार, विक्रम कुशवाहा, चंद्र प्रकाश, रंजीत कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)