बाँसी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक-21/02/2022
बसपा प्रत्याशी आर एस पांडेय के बढ़ते जनाधार से अन्य पार्टियों में घबराहट..
राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधानसभा 304 बांसी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी आर एस पांडेय आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खुटहना, नरही, गोपालापुर, न्यौसा आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क किए। इस जनसंपर्क के दौरान बांसी विधानसभा की जनता का अपार प्रेम एवं सहयोग के साथ जनसमर्थन प्राप्त हुआ।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घोसियारी बाजार में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क रैली शुरू करने से पहले घोसियारी बाजार स्थित “सिद्धिदात्री दुर्गा माता मंदिर” में दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया। सिद्धिदात्री माता से विधानसभा बांसी के विकास एवम हर कठिनाइयों का सामना करने का साहस प्रदान करने की मातारानी से प्रार्थना किया।
बसपा प्रत्याशी आरएस पाण्डेय ने मीडिया से कहा कि डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान सभी समुदाय के लोगो के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह आत्मविश्वास हो गया कि अब यहां की सम्मानित जनता बसपा उम्मीदवार को प्रचंड बहुमत के साथ 3 मार्च को हाथी वाले बटन को दबाकर रिकार्ड मतों से विजयी बनाएगी।
इस अवसर पर गोविन्द पाण्डेय, चन्द्रभान मिश्रा, सुमंत मिश्रा, संजय कुमार, श्याम त्रिपाठी, अब्दुल मुस्तफा, एडवोकेट दिलीप कुमार चन्दन, अवधेश मिश्रा सहित काफी संख्या में सम्मानित जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(आर.एस पाण्डेय–बहुजन समाज पार्टी
विधानसभा सभा बांसी 304)