सुल्तानपुर में किसान युनियन ने तीन सपा प्रत्याशी को दिया अपना पूर्ण समर्थन
अपनी क्षेत्र के किसान भाइयों की समस्याओं के हल के लिए सदैव संघर्षरत रहते हुए इनकी समस्याओं का समाधान हेतु निरन्तर प्रयास किया हुआ है किसान यूनियन की लोकप्रियता को किसानों में बनाए रख इस करण किसान युनियन व पंडिया सुधांशु तिवारी (प्रदेश प्रवक्ता) द्वारा तीन सपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है जिसमें लम्भुआ 190 विधानसभा से- संतोष पांडे व जयसिंहपुर 189 विधानसभा से- अरूण वर्मा एवं कादीपुर 186 विधानसभा से- भगेलू राम जी को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान किया है।
जानकार मान रहे हैं सुल्तानपुर की सियासत में बहुत बड़ा उलटफेर हो सकता है क्योंकि किसान यूनियन तीन सपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया गया है। किसान भाई सबसे ज्यादा आवारा पशुओं व जानवरों से परेशान है। दूसरी तरफ माना जाए तो समाजवादी पार्टी को बड़ा फायदा होने वाला है तो जनता के ऊपर तय करेगी की विधानसभा किसको पहुंचाना है।
रिपोर्ट:-आशीष तिवारी