बाँसी-सिद्धार्थनगर/दिनाँक-26/02/2022
सबका दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शकुंतला सिंह लोधी के पक्ष में सैकड़ों समर्थक के साथ बाँसी में किया रोड शो..
सिद्धार्थनगर 304 बांसी विधानसभा क्षेत्र में सबका दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार लोधी ने सैकड़ों समर्थक के साथ माधव पार्क से लेकर राप्ती पुल बाँसी तक रोड शो किया। सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी शकुंतला सिंह लोधी के पक्ष में वोट करने की अपील की और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीब रोजगार शिक्षा एवं विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। बांसी विधानसभा में पिछले 40 वर्षों से विकास के नाम पर शून्य है, यहां की सभी सड़कें जर्जर पड़ी है और यहां की राजनीति कई वर्षों से हवेली में कैद है अब यहां की गरीब बेरोजगार पिछड़ी व दलित जनता समझ चुकी हैं। अब बांसी विधानसभा की राजनीति हवेली से निकलकर बाहर जाने वाली हैं। सबका दल यूनाइटेड के प्रत्याशी शकुंतला सिंह लोधी द्वारा कहा गया कि यदि बांसी विधानसभा की जनता मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया तो सबसे पहले मैं बेरोजगारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दूंगी।