Sat. Feb 1st, 2025

बीजेपी के स्टार प्रचारक बीएल वर्मा ने भाजपा अपनादल गठबंधन प्रत्याशी के लिए घर घर जनसंपर्क कर माँगा वोट..

बीजेपी के स्टार प्रचारक बीएल वर्मा ने भाजपा अपनादल गठबंधन प्रत्याशी के लिए घर घर जनसंपर्क कर माँगा वोट..

blank blank blank

शोहरतगढ़–सिद्धार्थनगर/बीजेपी के स्टार प्रचारक, केंद्रीय राज्यमंत्री कल्याण सिंह (बाबूजी) के बाद लोधी समाज के बड़े नेता बीएल वर्मा ने यूपी के जिला सिद्धार्थ नगर में आज शोहरतगढ़ विधानसभा के कपिया गांव में घर घर जा कर जनसंपर्क किया , छोटी छोटी सभा कर लोगों को बीजेपी सरकार के द्वारा किए गए जनहित कार्य के बारे में लोगो को जानकारी दी

उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने बिना किसी भेद भाव के सभी के हितों के लिए कार्य किया, उन्होंने कहा की सपा की सरकारों में सिर्फ परिवार बाद चलता था,लेकिन आज अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है, काशी का विकास हो रहा है , प्रदेश के सभी जिलों का विकास बिना भेद भाव के हो रहा है ,

उन्होंने कहा की आज मिले अपार जनस्नेह, शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मन आल्हादित है। यही आत्मीयता समाज में भाजपा की विश्वसनीयता बढ़ाती है। उन्होंने अपील किया की आने वाले 3 मार्च को सम्मानित जनता भाजपा को वोट दें।

Related Post