Tue. Jan 7th, 2025

योगी आदित्यनाथ के चुनावी रोड शो में उमड़ा विशाल जनसैलाब–परिवार वादियों पर भारी पड़े राष्ट्रवादी…

गोरखपुर–दिनांक 28 फरवरी 2022

योगी आदित्यनाथ के चुनावी रोड शो में उमड़ा विशाल जनसैलाब–परिवार वादियों पर भारी पड़े राष्ट्रवादी…

blank

आज दिनांक 28-02-2022 – गोरखपुर शहर 322 विधानसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद रवि किशन, अलवर के सांसद योगी बालकनाथ, गोरखपुर सदर विधायक डॉ0 राधामोहनदास अग्रवाल, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ0 धमेंन्द्र सिंह, काली बाड़ी के महन्त रविदास सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गोरखपुर टाउनहॉल से विजयचौक तक विशाल जनसमर्थन के साथ गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि एवं योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि पर गोरखपुर की जनता जनार्दन रोड शो की साक्षी बनी। यह रोड शो टाउनहॉल से रेतीचौक, नखास, बक्शीपुर, आर्यनगर होते होए विजय चौक पहुची। इस रोड शो में उमड़ी गोरखपुर की जनता ने परिवारवादियों एवं राष्ट्रविरोधियों को करारा जवाब दिया है।

आज भारी संख्या में उपस्थित लोगों का यह जनसैलाब इस बात की साक्षी रहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा, अपराधमुक्त समाज, नारी सुरक्षा, शोषित, दलित व पिछड़ी जनता का कल्याणकारी योजनाओं द्वारा सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को प्राप्त कर जनता का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। जहां 30 वर्षो से बंद पड़े खाद कारखाने को मोदी सरकार के सहयोग से पुनर्निर्माण करा कर लोगों को रोजगार एवं किसानों को सौगात दिया तो वहीं, बसपा के शासन काल मे बंद पिपराइच चीनी मिल का जीर्णोद्धार कराकर लोगों को रोजगार प्रदान करने के साथ ही कृषकों को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। इसके साथ ही निर्बल व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ सुविधा से वंचित लोगों को गोरखपुर में ही एम्स प्रदान कर आमजनमानस को राहत प्रदान करने का काम किया है। पहले यह सुविधा केवल दिल्ली में ही था जो काम आय के वर्ग के पहुँच से बाहर था।

महानगर में जाम की समस्या के निदान हेतु सड़को का चौड़ीकरण और सुन्दरीकरण योगी सरकार में सम्भव हुआ। आज गोरखपुर सड़को के जाल द्वारा सम्पूर्ण देश से फोरलेन, सिक्सलेन और एक्सप्रेस वे के माध्यम से जुड़ चुका हैं। यह मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार द्वारा ही सम्भव हो पाया हैं।

आज जनता ने विशाल जन समूह के इस रोड शो में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यह साबित कर दिया है कि हमे परिवारवादी, जातिवादियों, अपराधियों तथा भ्रष्टाचारियों से यदि कोई सुरक्षा प्रदान कर सकता है तो वह योगी सरकार में मुमकिन है जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के जाति, धर्म,अगड़ा, पिछड़ा के आधार पर अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक बिना किसी दलाल व विचौलिये के सीधे पात्र व्यक्ति को पहुंचाने का डबल इंजन वाली सरकार ने किया है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के संकल्पना को साकार करने के लिए जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। अपार जन सैलाब में लोगो ने प्रतीकात्मक बुलडोजर लेकर‘‘ चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर’’ धुन पर झूमते हुए यह साबित कर दिया कि योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों, अराजक तत्वों और आतंकवाद को समर्थन देने वाले लोगो पर की जाने वाली कार्यवाही सर्वथा उचित हैं।

आमजनमानस में अब जाति,धर्म,क्षेत्र मायने नहीं रखता बल्कि राष्ट्र और समाज के विकास के साथ ही सामाजिक समरसता,एकता स्वावलंबन तथा राष्ट्रीय सुरक्षा महत्व रखता है और यह कार्य बखूबी मोदी एवं योगी की डबल इंजन की भाजपा सरकार ने किया है। रोड शो का समापन विजय चौराहे पर हुआ। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उमड़ा जन सैलाब इस बात को प्रमाणित करता हैं,जो लोगआतंकवादियों, माफियाओं के समर्थक है उन लोगो का जनता ने सुपाड़ा साफ करने का मन बना लिया हैं। आज दावे के साथ कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से काफी आगे है। यही कारण है कि कई विपक्षी नेताओं ने विदेश भागने की अपनी टिकट करानी शुरू कर दी हैं। 10 मार्च को आने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा के परिणाम के बाद आतंकवाद समर्थक, भ्रष्टाचारी और आराजक तत्वों को समर्थन देने वाले लोग उत्तर प्रदेश में कही नजर नही आयेंगे।

उन्होने कहा कि भगवा कलर भारत की पहचान है लेकिन अब भगवा को भी निशाना बनाया जा रहा हैं। भगवा राष्ट्रवाद की पहचान है, उगते सूर्य का रंग भी भगवा है और भगवा पहनने से उन्हे गर्व की अनुभूति होती हैं।

“मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर”

Related Post