सिद्धार्थनगर-बाँसी/01 मार्च 2022
बसपा प्रत्याशी आर.एस पाण्डेय को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बाँसी विधानसभा में कांटे की टक्कर
बाँसी-सिद्धार्थनगर ब्यूरो की रिपोर्ट..
सिद्धार्थनगर जनपद के बाँसी विधानसभा में बसपा प्रत्याशी को जनता द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांटे की टक्कर का रूप ले लिया है। चुनाव प्रचार का आखिरी दिन बसपा से चुनाव लड़ रहे “आरएस पाण्डेय” की विशाल रैली में आज भारी जनसैलाब का लम्बा काफिला निकला। इस रोड शो को लेकर राजनीतिक पंडित यह कयास लगा रहे हैं कि–बसपा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से दूसरी पार्टियों का समीकरण बिगड़ सकता है। आपको बता दें कि जनता के बीच रहकर निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले बसपा प्रत्याशी आरएस पाण्डेय के इस विशाल रोड शो में उमड़ी भीड़ देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बसपा इतनी दमदारी से बाँसी में पहली बार चुनाव लड़ रही है। यही कारण है की अबकी बार इस चुनाव में कुछ भी हो सकता है क्योकि वोटर खामोश है। अपना पूरा दमखम दिखा रहे आर.एस पाण्डेय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो में छोटे बड़े वाहनों के काफिले के साथ बाँसी शहर के माधव बाबू चौक से आज के रोड शो का शुरुआत किया। इस रोड शो का काफिला करही, घोशियारी होते हुए खेसरहा,सकारपार, गोनहा ताल, मंगल बाजार होते हुए बाँसी में समापन हुआ। आज के इस विशाल रैली में नौजवान बुजुर्ग सभी में ग़जब का उत्साह देखने को मिल रहा था।