Thu. Feb 6th, 2025

मतगणना कार्य के दृष्टिगत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ में हुई बैठक…

सिद्धार्थनगर 06 मार्च 2022

मतगणना कार्य के दृष्टिगत चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ में हुई बैठक…

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना 10 मार्च 2022 प्रातः 08ः00 बजे शुरू हो जायेगी। मतगणना कार्य को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, समस्त रिटर्निंग आफिसर, चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने सभागार में उपस्थित सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना का कार्य नवीन मंडी में 10 मार्च को प्रातः 08ः00 बजे से होगी। मतगणना कार्य 14 टेबलों पर सभी विधानसभा क्षेत्रों की होगी।

सभी प्रत्याशीगण अपने सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर से फार्म-18 भरकर मतगणना एजेंटो का परिचय पत्र प्राप्त कर लें। बिना अधिकृत परिचय पत्र के मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना परिसर में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। कोई भी प्रत्याशी या उनके एजेंट मोबाइल फोन लेकर नहीं जा पायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित सभी पार्टी के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी मतगणना एजेंट बनायें जो पूरी तरह से जानकार हो और अच्छे स्वाभाव का हो उसी व्यक्ति को अपना एजेंट बनायें।

प्रत्येक विधानसभा की स्ट्रांग रूम में रखी गयी ई0वी0एम0 मशीन के मतगणना का कार्य 14 टेबलों पर होगी। सभी 14 टेबलों पर प्रत्येक प्रत्याशियों के एक-एक मतगणना एजेंट रहेंगे। पोस्टल बैलेट की मतगणना अलग टेबल पर होगी इसके लिए 02 मतगणना एजेंट रहेंगे, एक मतगणना एजेंट ई0टी0पी0वी0एस0 के पास रहेंगे। मतगणना कक्ष में चल रहे कार्यों की मीडिया के लोगों को फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है।

इस बैठक में समस्त रिटर्निंग आफिसर, समस्त विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधिगण एवं प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार उपस्थित थे।

Related Post