Thu. Feb 6th, 2025

कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने चुनाव जीतने के बाद जनता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति जताया आभार..

सिद्धार्थनगर–दिनाँक-12 फरवरी 2022

कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने चुनाव जीतने के बाद जनता एवं कार्यकर्ताओं के प्रति जताया आभार..

“श्यामधनी राही कपिलवस्तु विधानसभा से दूसरी बार बने विधायक”

303 कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार मिली प्रचण्ड जीत, इस विजयश्री के बाद विधायक श्यामधनी राही ने समस्त देवतुल्य मतदातागण के प्रति आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि आप सभी जनता जनार्दन ने मुझे अपना बहुमूल्य मत देकर मुझको दूसरी बार विजयश्री का आशीर्वाद दिया है।आज मैं आप लोगो को यह वादा करता हूँ कि पिछले कार्यकाल के दो साल कोरोना काल मे जो कार्य अधूरा रह गया है उसको शत-प्रतिशत पूरा करूँगा।

उन्होंने सम्मानित जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
आप सभी लोगों द्वारा मुझे दूसरी बार सेवा के योग्य मानकर विधानसभा चुनाव में सम्मान पूर्वक विजयी बनाया है इसके लिए मैं आपका सदैव हृदय से ऋणी रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी का एक -एक कार्यकर्ता बूथ -बूथ पर स्वयं को प्रत्याशी मानकर बूथ जीतने का कार्य किया है। जनता जनार्दन ने जिस विश्वास के साथ मुझे दूसरी बार मौका दिया है। उसी के नाते आज यह सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है। देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए पहले से भी ज्यादा तत्पर रहूंगा। आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं सुझाव से कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र का तेजी से विकास करने का प्रयास करुंगा।

बाइट- “श्यामधनी राही 303 कपिलवस्तु विधानसभा सिद्धार्थनगर”

Related Post