Thu. Feb 6th, 2025

एक नफर वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर/ दिनांक 16.03.2022

एक नफर वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया

डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, हरीशचन्द क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में, “ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ” के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.03.2022 को थाना चिल्हिया पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 21/2022 धारा 363/366/376 भा.द.वि. व 5/6 पाक्सो एक्ट में नामित वाछिंत अभियुक्त राकेश चौहान को कस्बा चिल्हिया से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायाल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
राकेश चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी कन्दवा बाजार थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 21 वर्ष ।

गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.उ0नि0 रिंकू तिवारी थाना चिल्हिया, सि0नगर
2.का0 दुर्गेश कुमार गोंड थाना चिल्हिया, सि0नगर

Related Post