गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना क्षेत्रान्तर्गत बी.डी. पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन
गोरखपुर । जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र में स्थित नाऊरदेऊर गाँव में ड़ा सी,सी, पांडेय सोसियो वेलफेयर ट्रस्ट के अंतर्गत बी.डी पब्लिक स्कूल अन्ग्रेजी माध्यम प्लेवे से कक्षा 8 तक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रजनीकान्त मणि त्रिपाठी पुर्व विधायक कुशीनगर ड़ा सत्य पांडेय पुर्व मेयर गोरखपुर राजेश धर दुबे अध्यक्ष प्राo शिक्षक संघ गोरखपुर श्री दीप नारायण पांडेय प्राचार्य कुश्मौल इंटरमीडिएट कालेज ड़ा सौरभ पांडेय डायरेक्टर धराधाम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की।ईस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि मध्यम वर्गीय गरीब परिवार का बच्चा अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाता है उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस विद्यालय को गांव में खोला है और इसमें एडमिशन फीस व फीस इतनी रखी गई है कि गरीब का बच्चा भी इस स्कूल में पढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अच्छे व कुशल शिक्षकों के द्वारा इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और खेलकूद को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए यहां बड़ा मैदान व खेलकूद के सामग्री रखे गए है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विपिन सिंह विधायक गोरखपुर ग्रामींण मनोज शुक्ल जिला पंचायत सदस्य को आयोजक समित ड़ा0 विवेक कुमार पांडेय,ड़ा0 संदीप पांडेय,ड़ा0 अमीत पांडेय ने स्वागत किया व एक स्मृति चिन्ह लोगों को भेंट की विद्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिमा पांडेय एवं नितीश शुक्ला द्वारा किया गया विद्यालय परिवार के मुख्य रुप से ड़ा धर्मेंद्र पांडेय,सिद्धार्थ पांडेय, रणजीत पांडेय श्रीकांत पांडेय एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।