Fri. Feb 7th, 2025

मुख्यमंत्री का सचिव बनकर किया साइबर अपराध/एक्टिव मोड में आकर सिद्धार्थनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर-दिनांक 31.03.2022

मुख्यमंत्री का सचिव बनकर किया साइबर अपराध/एक्टिव मोड में आकर सिद्धार्थनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आवेदक/पीड़ित राम नेवास पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम मिरवापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा कल दिनांक- 30/04/2022 को थाना थाना पथरा बाजार पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनाँक 24.3.2022 को समय 01:19 को दोपहर में उनके गाँव के ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह पुत्र रणवीर प्रताप सिंह के मोबाइल नम्बर जिनका नम्बर-8382055125 पर मोबाइल नम्बर-07897081448 से फोन आया । फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को मुख्यमंत्री का सचिव बताया और उसी दौरान पीड़ित के मोबाइल नम्बर 9918756819 पर कांफ्रेंस कर आवेदक के पूर्व में निलम्बित कोटे को पुनः बहाल करने के सम्बन्ध में बातचीत करने लगा । इसी दौरान सप्लाई बाबू अर्पित सिंह, डुमरियागंज को भी कांफ्रेंस में लेकर पीड़ित के निलम्बित कोटे को बहाल करने के सम्बन्ध में बातचीत करने लगा। इसी दौरान ग्राम प्रधान व सप्लाई बाबू से फोन काटकर सिर्फ पीड़ित से बात करने लगा और कहा कि तुम 10,000/- रुपया मुझे दे दो, तो पीड़ित उपरोक्त का कोटा पुनः बहाल हो जायेगा ।

यदि पैसा नहीं दिया तो पीड़ित के खिलाफ जाँच बैठाकर गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिखवाकर जिन्दगी भर के लिए जेल में सड़ा दूँगा, और डरा धमकाकर व झांसा में लेकर कहा कि ग्राम प्रधान व सप्लाई बाबू से बात हो गयी है । उन लोगो ने तुम्हें पैसा देने के लिए कहा है, और उसने एक खाता नम्बर-36685889956 दिया और कहा कि इसी में पैसा ट्रांसफर कर दो । डर वस उसके झांसे में आकर उसी दिन जनसेवा केन्द्र से खाता नम्बर 36685889956 जिसमे नाम चन्द्रप्रकाश बता रहा था 10,000/- रुपया ट्रांसफर कर दिया। बाद में जब इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से बात किया, तो डाँटते हुए कहा कि उनके द्वारा पैसा डालने के लिए नही कहा गया था, पैसा क्यों डाल दिया, पीड़ित के साथ ठगी हुई है।इस सूचना पर थाना पथरा बाजार पर मु0अ0संख्या0- 21/2022 अंतर्गत धारा 419/420/389 भादवि० एवं 66(डी) सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधन) अधिनियम-2000 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।विवेचना के क्रम में थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा साइबर सेल सिद्धार्थनगर की मदद ली गई, साइबर सेल एवं पथरा बाजार पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई |

अभियुक्त का नाम व पता-चंद्र प्रकाश सिंह पुत्र नरसिंह ग्राम बेमहरी थाना दुबौलिया जनपद बस्ती |

गिरफ्तारी का स्थान व समय- दिनांक 31/03/2022 को समय प्रातः 10:10 बजे करही बैंक, डिडई जनपद सिद्धार्थनगर ।

बरामदगी का विवरण- रुपए 6000/- नगद ।

गिरफ्तार करने वाली टीम–
उप-निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या, थानाध्यक्ष पथरा बाजार, उप-निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी साइबर सेल, उप-निरीक्षक सम्स जावेद, थाना पथरा बाजार,आरक्षी अतुल चौबे, साइबर सेल, आरक्षी दिलीप द्विवेदी, साइबर सेल, आरक्षी आशुतोष जायसवाल, साइबर सेल ,आरक्षी अजय यादव, साइबर सेल, आरक्षी राहुल मौर्य, साइबर सेल ,आरक्षी शेषमणि,थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर , करमचंद, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर , सनी यादव, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर , कैलाश नाथ यादव, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Post

You Missed