सिद्धार्थनगर–दिनांक- 03.04.2022
एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम एवं थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा गैंगेस्टर/शातिर 25000/- के ईनामिया अर्न्तजनपदीय बदमाश को किया गिरफ्तार.
जनपदीय एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम एवं थाना ढेबरुआ पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर/शातिर 25000/- का ईनामिया अर्न्तजनपदीय बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल व एक अदद 303 बोर नाजायज तमंचा एवं एक अदद कारतूस बरामद ।
थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/18 धारा 41/411/413/416/420/467/468/471 भा0द0वि0 व थाना उतरौला जनपद बलरामपुर से चोरी के मुकदमें में वांछित ईनामिया बदमाश (जनपद सिद्धार्थनगर से 25,000/- व जनपद बलरामपुर से 10,000/-) की गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व हरीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, जीवन त्रिपाठी, प्रभारी थाना ढेबरुआ, उप-निरीक्षक प्रभारी शेषनाथ यादव, एस0ओ0जी0, अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 03.04.2022 को मुहचोरवा नाला तिराहा से समय सुबह 06.15 बजे मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । बदमाश गिरफ्तार के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल(बगैर नम्बर प्लेट) व एक अदद 303 बोर नाजायज तमंचा एवं एक अदद कारतूस 303 बोर बरामद हुआ । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर थाना ढेबरुआ पर मु0अ0सं0 59/22 धारा 7/25(1)(ए) शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विगत 05 वर्षों से डुमरियागंज व उतरौला जनपद बलरामपुर की पुलिस अभियुक्त अब्दुल हमीद उर्फ सुल्तान की तलाश कर रही थी। दोनों जनपदों से ईनाम भी रखा गया है पुलिस से बचने के लिए अभियुक्त अब्दुल हमीद नेपाल में निवास करता था,बीच-बीच में रुपया आदि की व्यवस्था के लिए अपने घर आता-जाता रहता था। आज भी अभियुक्त द्वारा अपने घर रुपया आदि की व्यवस्था के लिए जा रहा था। मोटर साइकिल (पल्सर,बगैर नम्बर प्लेट) के सम्बन्ध में बताया कि यह नेपाल से लिया है ।
बरामदगी का विवरण-
एक अदद मोटर साइकिल (पल्सर,बगैर नम्बर प्लेट),एक अदद 303 बोर नाजायज तमंचा,एक अदद कारतूस, 303 बोर,एक अदद मोबाइल एंण्ड्रायड, (एक नेपाली व एक भारतीय सिमकार्ड), 1500/-रुपया नेपाली व 540/- रुपया भारतीय।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अब्दुल हमीद उर्फ सुल्तान पुत्र अब्दुल मजीद उर्फ नया मुस्लिम निवासी भगवापुर थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
अभियुक्त अब्दुल हमीद उर्फ सुल्तान का आपराधिक इतिहास :-
01 मु0अ0सं0 465/17 धारा 498ए,323 भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. मु0अ0सं0 53/18 धारा 41/411/413/416/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. मु0अ0सं0 20/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. मु0अ0सं0 38/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. मु0अ0सं0 39/18 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. मु0अ0सं0 40/18 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. मु0अ0सं0 42/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
08. मु0अ0सं0 08/18 धारा 379 भा0द0वि0 थाना उतरौला जनपद बलरामपुर ।
09. मु0अ0सं0 246/18 धारा 379/411/413 भा0द0वि0 थाना उतरौला जनपद बलरामपुर ।
10. मु0अ0सं0 57/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
11. मु0अ0सं0 -/18 धारा 110 जी0 सी0आर0पी0सी0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
12. मु0अ0सं0 59/22 धारा 7/25(1)(ए) शस्त्र अधिनियम थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :- जीवन त्रिपाठी, प्रभारी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ,उप-निरीक्षक प्रभारी शेषनाथ यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद सिद्धार्थनगर,उप-निरीक्षक रामगति, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,मुख्य आरक्षी आनन्द प्रकाश, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी विवेक कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी देवेश कुमार, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर , आरक्षी सत्येन्द्र यादव, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 25,000/- प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा रुपये 10,000/- का ईनाम अभियुक्त अब्दुल हमीद उर्फ सुल्तान की गिरफ्तारी पर रखा गया है।