सिद्धार्थनगर– दिनाँकः-05 अप्रैल 2022
सिद्धार्थनगर पुलिस टीम ने बाजारों में आभूषण चुराने वाली गैंग की एक महिला सदस्य को किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा बाजार में महिलाओं के आभूषण एवं सामान को चुराने वाली गैंग की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये सामान एवं नकदी बरामद ।
डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर,के कुशल निर्देशन व शशांक कुमार सिंह प्रभारी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/2022 धारा 379 आईपीसी में (जिसमें अज्ञात महिला द्वारा वादी मुकदमा के सोने का चेन चुरा लिया गया था, को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम की पूछताछ में अभियुक्ताओ द्वारा बताया गया की बड़हलगंज गोरखपुर गोरखपुर मे रहते है गोरखपुर से ट्रेन द्वारा भिन्न-भिन्न जनपदों में जाकर बाजार वाले दिन भीड़-भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के आभूषण एवं दुकानों से सामान आदि चुराते है। हम लोग चोरी करने के बाद सुरक्षित जगह देखकर अपने पहने हुए कपड़े चेंज करके दूसरे कपड़े पहन लेते हैं ताकि कोई कपड़े से ना पहचान पाए, ट्रेन में हम लोग घटना कारित करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्ता रिंकू पत्नी स्वर्गीय मैना निवासी ग्राम महदैया टोला विशकरपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर हाल मुकाम ग्राम सिधवा पार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर
बरामदगी का विवरणः- चोरी किये चैन लगभग 27ग्राम कीमती ₹125000
अभियुक्ता के कब्जे से बरामद किया गया । सम्बन्धित मु0आ0सं0 69/22 धारा 379/411 आईपीसी )
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- उ0नि0शशांक कुमार सिंह,
उ0नि0 ओम प्रकाश यादव, हे0का0 दीपक गौड़, म0का0 शिल्पी दूबे