थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 08.04.2022
थाना खेसरहा पुलिस ने 06 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में देवी गुलाम बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण, मिथिलेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.04.2022 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 06 नफर वारण्टी माननीय न्यायालय सि0 जज जू0डि0/जे0एम0 बांसी महोदय जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा जारी NBW ( वारण्ट) वाद सख्य़ा- 572/15 धारा 323, 504, 506, 452, 427 IPC, NBW ( वारण्ट) वाद सख्य़ा- 1062/12 धारा 452, 323, 504, 506 IPC व NBW ( वारण्ट) वाद सख्य़ा- 1769/17 धारा 323, 336, 504 IPC के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
————————————————-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-राम प्रसाद उर्फ भूखल साकिन टीकुर थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर ।
प्रहलाद पुत्र बाठू साकिन टीकुर थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर। रामसूरत उर्फ रामसरन पुत्र गंगाराम साकिन बंजरहा थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर। धर्मेन्द्र पुत्र रामसूरत साकिन बंजरहा थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर। विक्रम पुत्र गंगाराम साकिन बंजरहा बुजुर्ग थाना खेसरहा सिद्धार्थनगर। रजनीश पाठक पुत्र यज्ञ प्रसाद साकिन बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
————————————————-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- उ0नि0 रामकुमार यादव चौकी प्रभारी सकारपार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 पप्पू कुमार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। मुख्य आरक्षी विनोद तिवारी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। का0 सतेन्द्र यादव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर। का0 अंकित वर्मा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।