*महराजगंज*
*दिनांक 05/06/020*
*कोविड 19 वैश्विक महामारी को मुक्त करने को लेकर फरेन्दा के माटी के लाल अमित कुमार ने सेनेटाइजर मशीन बनाकर अपनी प्रतिभा को उजागर कर जिले का नाम किया रोशन*
आनन्दनगर –महराजगंज–
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। आज वहीं करके जनपद महराजगंज के विकास खण्ड फरेन्दा के ग्राम सभा भगवत नगर परसिया निवासी एन आई टी का छात्र अमित कुमार ने करके दिखाया हैं।बताया जाता है कि कोविड -19के वैश्विक महामारी को देखते हुए एन ,आई.,टी,पटना का छात्र और फरेन्दा के माटी के लाल इँजिनीयर अमित कुमार ने गांव को कोरोना मुक्त कराने को लेकर सेनटाइजर मशीन बनाकर जनपद महराजगंज का नाम रोशन कर दिया है।उन्होंने बताया कि इस मशीन से कम लागत व कम मेहनत मे अधिक गाँव , टोले व मजरे सेनटाइजर हो जायेंगे।लोगों का मानना है कि फरेन्दा की धरती पर प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते उसके प्रतिभा को पहचानने की जरूरत है।आज इस गुदरी के लाल ने प्रतिभा का अलख जगाकर पूरे जनपद के प्रतिभाओ को सँजीवनीु दे दिया है।जिससे इसकी प्रतिभा की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हो रही हैं। इँजिनीयर अमित कुमार ने बताया कि आज इस वैश्विक महामारी को देखते हुए इस मशीन निर्माण की सोच पैदा हुई और सेनटाइजर मशीन बनाकर हुनरमंद प्रतिभाओ को जगाने का काम किया है।आशा और विश्वास है कि हमारे हुनर से प्रतिभावान छात्रों के अन्दर इस तरह की ललक जरूर पैदा होगी।इस प्रतिभा को पाकर पूरा लेहडा तपा गौरवान्वित हैंऔर पूरे जनपद के लोगों के तरफ से बधाई का सिलसिला जरी है।