सिद्धार्थनगर 01 मई 2022
प्रवास पर आए मंत्री ने लखनापार -बैदौला तटबंध के मध्य ग्राम तनेजवा के कटान स्थल का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के साथ बूढ़ी राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित लखनापार-बैदौला तटबंध के किमी. 7.200 से 8.450 के मध्य ग्राम तनेजवा कटान स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा कराये जा रहे कार्य को सही ढंग से कराये जाने तथा समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। मंत्री को अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड ने अवगत कराया कि जनपद में कराये जा रहे सभी कार्य 15 जून 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। कटान स्थलो पर पूरी तैयारी की जा रही है। रैटहोल, रैनकट आदि की मरम्मत का कार्य हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड तथा अन्य संबधित अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।