Thu. Feb 6th, 2025

आर्म्स एक्ट से संबंधित NBW वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

थाना मोहाना–सिद्धार्थनगर/दिनांक 01.05.2022

आर्म्स एक्ट से संबंधित NBW वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर/न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए फरार चल रहे वाद संख्या – 1187/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित NBW वारंटी रामबिहारी उर्फ कद्दू पुत्र सीताराम निवासी बर्ड पुर न0=5 टोला मध्यनगर कटया को आज मोहाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

डॉ यश वीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 01.05.2022 को अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वाद संख्या 1187/15 अंतर्गत धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम वारंटी रामबिहारी उर्फ कद्दू पुत्र सीताराम निवासी बर्ड पुर न0=5 टोला मध्यनगर कटया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर। अभियुक्त द्वारा बार बार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए काफी दिनो से फरार चल रहा था, जिसको आज मोहाना पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
उपनिरीक्षक सैय्यद वसी हैदर जैदी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 अंगद प्रसाद मौर्य थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, का0 बद्री विशाल मौर्य थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post