सिद्धार्थनगर 02 मई 2022
बाल विवाह एक कुप्रथा /जिसको रोकने हेतु लोगो को करें जागरूक– जिलाधिकारी
सिद्धार्थनगर। बाल विवाह जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पूर्णकालिक सचिव चन्द्रमणि की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उपायुक्त स्वतः रोजगार तथा जिला कार्यक्रम अधिाकरी को निर्देश दिया कि समूह की महिलाओ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से बाल विवाह करने से रोकने हेतु लोगो केा जागरूक करे। यदि ऐसा कोई प्रकरण है तो चाइल्ड लाइन 1098/संबधित थाने पर सूचना दे। अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि कोई भी अप्रिय घटना न हो यदि संज्ञान में आता है तो उस पर त्वरित कार्यवाही करे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह एक कुप्रथा है जिसको रोकने की आवश्यकता है इसमें सभी लोग अपना सहयोग करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।