*सिद्धार्थनगर 05 जून 2020*
*विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के सभी विकास खण्डों में मनरेगा द्वारा विभिन्न विद्यालयों में 28 औषधीय पार्क का किया गया निर्माण
*
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद सिद्धार्थनगर के सभी विकास खण्डों में मनरेगा द्वारा विभिन्न विद्यालयों में 28 औषधीय पार्क का निर्माण किया गया, जिसमें औषधीय गुण वाले पौधो का रोपण किया गया। औषधीय पार्क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा ग्राम पंचायत समोगरा विकास खण्ड मिठवल में फीता काटकर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि औषधीय गुणो वाले पौधो से पर्यावरण शुद्ध रहता है तथा हमे शुद्ध हवा मिलती है जिससे हम सभी स्वस्थ्य रहते है। इस अवसर पर अर्जुन, नीम, एलोवेरा, बेल, सहजन आदि पौधो का रोपण किया गया।