सिद्धार्थनगर 06 मई 2022
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में/कर-करेत्तर एवं राजस्व की हुई समीक्षा बैठक
सिद्धार्थनगर। कर-करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने स्टांप, विद्युत, परिवहन, भू-संपत्ति व समस्त राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिया कि आर0सी0 की शत्-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि आर0सी0 की वसूली के लिए सुबह ही संबधित बकायेदार के घर पर जाकर वसूली करे। बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दे, रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आई0जी0आर0एस0 का कोई प्रकरण लम्बित न छोड़े।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए0के0श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, तथा संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।