Fri. Jan 31st, 2025

कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में मशरूम के उत्पादन पर तकनीक प्रशिक्षण

*प्रेस विज्ञप्ति*

*कृषि विज्ञान केंद्र सोहना* *सिद्धार्थनगर 05/06/020*

*कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में मशरूम के उत्पादन पर तकनीक प्रशिक्षणblank

blank*

आज दिनांक 5 जून 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम विकास सिद्धार्थनगर के चल रहे मशरूम के टेनिंग में जिला मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने स्वयं सहायता समूह में स्किल ट्रेनिंग पर चल रहे मशरूम ट्रेनिंग का निरीक्षण कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को धनार्जन करने का आवाहन किया I और साथ ही साथ बाहर से आये अप्रवासी मजदूर को आयसृजन संबंधित मशरूम पालन मधुमक्खी पालन से जुड़े व्यवसाय को करके बाजार में अपना ट्रेड नेम देकर व्यवसाय का लाभ उठाएं कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर बनाने के लिए महिला किसानों को प्रोत्साहित किया। केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार फसल सुरक्षा ने जिला मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख ढिंगरी, बटन, मिल्की मशरूम तकनीक में मशरूम के खाद बनाने व केशिंग मिट्टी के बारे में विस्तार से चर्चा किया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एल सी वर्मा ने जिला मुख्य विकास अधिकारी के साथ आज एनवायरमेंटल दिवस पर वृक्षारोपण कृषि विज्ञान केंद्र पर किया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ डीपी सिंह ने आये सभी कृषक महिलाऔ को केंद्र पर चल रही यूनिट को अवगत कराया।खंड विकास अधिकारी श्री धनंजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशिक्षण उपरांत समय मशरूम की खेती कर अपनी जगह जीविका बढ़ाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में नंदलाल अशोक कुमार चौधरी कवितागायत्री कमला देवी इमरान शीला आरती संगीता आदि महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Post