Fri. Mar 28th, 2025

अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा साहित्यकारों का किया गया सम्मान

लखनऊ दिनांक 08 मई 2022

अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा साहित्यकारों का किया गया सम्मान

डाॅ प्रेमलता त्रिपाठी अनागत चन्द्रिका सम्मान व आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री अनागत मार्तण्ड सम्मान से हुए सम्मानित

लखनऊ। अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड स्थित संस्थान में मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ प्रेमलता त्रिपाठी ने अध्यक्ष, संतोष कौशिक ने मुख्य अतिथि तथा श्रीमती रश्मि लहर ने विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया ।अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अजय प्रसून, पण्डित बेअदब लखनवी एवं मंचस्थ अतिथियों ने डाॅ प्रेम लता त्रिपाठी व आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर “अनागत चन्द्रिका” सम्मान व “अनागत मार्तण्ड” सम्मान से सम्मानित किया ।

अल्का अस्थाना की वाणी वंदना से प्रारम्भ कवि सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आये हुए कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । समारोह में डाॅ प्रेम लता त्रिपाठी, डाॅ अजय प्रसून , पण्डित बेअदब लखनवी, महेश चन्द गुप्ता, डाॅ हरि फैजाबादी, पी सी श्रीवास्तव, प्रेम शंकर शास्त्री “बेताब” अमर नाथ त्रिपाठी, संतोष कौशिक, कुलदीप कलश, डाॅ शेखर त्रिपाठी, संजय सागर, रेनू द्विवेदी सहित लगभग बीस कवियों ने काव्य पाठ किया ।

मीडिया प्रभारी
पण्डित बेअदब लखनवी

Related Post