थाना सिद्धार्थनगर /दिनाँक 10.05.2022
गो-वध और तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार
डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण और सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में शशांक कुमार सिंह, प्रभारी चौकी जेल रोड, सुनील कुमार सिंह प्रभारी चौकी नौगढ़ और चंदन थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर के साथ एस0ओ0जी0 की सयुंक्त टीम द्वारा दिनांक 09.05.22 को अपरान्ह काल में गो-वंश के मांस की तस्करी कर रहे हिस्ट्रीशीटर अब्दुल जलील पुत्र सरदारी उर्फ मो.हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर, निसार अहमद पुत्र सफरूल्लाह निवासी रोशनजोत थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर, अब्दुल कादिर पुत्र असगर अली निवासी रोशनजोत थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर, अब्दुल यासीन पुत्र सरदारी उर्फ मोहम्मद हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर को संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग के दौरान झंडेनगर तिराहा से गिरफ़्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से उनकी निशानदेही पर गो-मांस सहित बेधन के उपकरण, अपराध में प्रयुक्त की जा रही दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फ़ोन आदि बरामद हुए । गिरफ्तार सभी चार अभियुक्तगण और इस घटना में शामिल अन्य तीन अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर में मु.अ.सं. 115/2022 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण करके गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय करते हुए साक्ष्य संकलन तथा अन्य सभी प्रकार की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त जलील पुत्र सरदारी उर्फ मो. हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, थाना स्थानीय का मज़ारिया हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध गो-वध सहित कई गंभीर किस्म के अभियोग दर्ज हैं। इस मामले में सभी अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. निसार अहमद पुत्र सफरूल्लाह निवासी रोशनजोत थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।
2. अब्दुल जलील पुत्र सरदारी उर्फ मोहम्मद हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर।
3. अब्दुल कादिर पुत्र असगर अली निवासी रोशनजोत थाना चिल्हिया सिद्धार्थनगर।
4. अब्दुल यासीन पुत्र सरदारी उर्फ मोहम्मद हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर।
पुलिस टीम–1. तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक।
2. उ.नि. शशांक कुमार सिंह।
3 उ.नि. सुनील कुमार सिंह ।
4. उ.नि. चंदन
5. कान्स. अभय कु.यादव।
6. कान्स.अबू सईद।
7. कान्स. राहुल कु. वर्मा।
8. कान्स. दीपक गौड़।
9. कान्स. राजन सिंह।
10. कान्स. सियाराम आर्य।
थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर।
11. हे.कान्स. राजीव शुक्ला।
12. कान्स. पवन तिवारी।
13. कान्स. मृत्युंजय कुशवाहा।
14. कान्स. वीरेंद्र तिवारी।
एसओजी सिद्धार्थनगर।