दिनांक 14 मई 2022/थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय/जेल भेजा
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में हरीश चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 14.05.2022 को थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे के निर्देशन में उ0नि0 रामाप्रसाद यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 111/22 धारा 324,504 IPC में वांछित चल रहे अभियुक्त को मुखबीर सूचना के आधार पर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- सद्दाम उर्फ तसव्वर पुत्र सैय्यद अली उर्फ मज्जन उम्र 23 वर्ष सा. महमुदवा ग्राण्ट थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, फैसल उर्फ बुद्धू पुत्र शोहबत अली उर्फ गज्जुल उम्र 19 वर्ष सा. महमुदवा ग्राण्ट थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम-उ0.नि0. रामाप्रसाद यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, का0.गोवर्धन प्रसाद, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर