Sat. Mar 29th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी को हनुमानजी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर क्षेत्र के विकास हेतु शिष्टाचार मुलाकात की

दिनांक 15 मई 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी को हनुमानजी का प्रतीक चिन्ह भेंटकर क्षेत्र के विकास हेतु शिष्टाचार मुलाकात की

लखनऊ। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात किया । उनसे मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य एवं गर्व की बात है कि अति व्यस्तताओं के बावजूद 24 घंटे के अंदर उन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए मुझे मिलने के लिए समय दिया, इस मुलाकात के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “हनुमान जी” की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया ।

मुख्यमंत्री योगी ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्मानित जनता के समर्पण भाव से प्रभावित होकर उन्होंने लगातार राजनीति में जन सेवा एवं विकास कार्यों को ऐसे ही अनवरत करते रहने का निर्देशित किया,इस दौरान मैंने अपने क्षेत्र में संभावित कई सारे विकास कार्यों हेतु लिखित आवेदन दिये जिनको मुख्यमंत्री योगी ने स्वीकार करते हुये मुझे जल्द ही कार्यवाही कराने का मजबूत आश्वासन दिया।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के इस स्नेह-प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं उनको कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं और उनके प्रति ह्रदय से अपना आभार प्रकट करता हूं।

विनय वर्मा ने कहा कि मेंरे द्वारा लिखित में दिये गए आवेदन में विशेष तौर से “क्षेत्र में किसानों की संपन्नता, आत्म निर्भरता एवं आय के साधन बढ़ाने और युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए एक “अत्याधुनिक चीनी मिल” की स्थापना कराने, शोहरतगढ़ में “कालानमक” धान के लिए “कॉमन फैसिलिटी सेंटर” की स्थापना कराने, भारत-नेपाल सीमा से लगे शोहरतगढ़ के क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या का निवारण, शोहरतगढ़ एवं जिले में मछली पालन हेतु विशेष प्रशिक्षण एवं विपणन के माध्यम से स्वरोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था तथा बस्ती मंडल के अंतर्गत आवासीय तैराकी छात्रावास एवं स्विमिंग पूल का निर्माण कराने हेतु उपरोक्त विषयों को संलग्न किया है।

उक्त सभी विषयों की आवश्यकता एवम गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सभी आवेदनों को संज्ञान में लेकर जल्द ही उचित एवं आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता जनार्दन की ओर से मुख्यमंत्री योगी को सहृदय धन्यवाद देता हूं। साथ ही उनके प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं।

विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाता एवं अपना दल(एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सभी सम्मानित एवं समर्पित कार्यकर्ता जो लगातार मेरे साथ कंधे से कन्धा मिलाकर क्षेत्र के विकास व जनसेवा के प्रति समर्पित रहते हैं।

Related Post