Wed. Feb 5th, 2025

ग्राम कोडरा ग्राण्ट के टोला इस्लाम नगर में हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर– दिनाँक 16 मई 2022

ग्राम कोडरा ग्राण्ट के टोला इस्लाम नगर में हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना सिद्धार्थनगर की पुलिस को दिनांक 14.05.2022 को सूचना मिली कि ग्राम कोड़राग्रान्ट टोला इस्लामनगर में गौकशी की जा रही है। इसके पूर्व दिनांक 09.05.2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर मुअसं0-105 /2022 धारा 3/5ए/8उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार हुए थे। उनमें से 02 अभियुक्तगण टोला इस्लामनगर के तथा 02 अभियुक्तगण पड़ोसी गाँव रोशनजोत के थे। गोकशी की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर तहसीलदार सिंह मय पुलिस टीम के मुखवीर की सूचना के आधार पर ग्राम कोड़राग्रान्ट टोला इस्लामनगर पहुँचे । इस्लामनगर में 07 गोकश हिस्ट्रीशीटर रहते है, तथा 07 मुकदमें पंजीकृत है, जिसमें 16 अभियुक्त है एवं गोकशी की शिकायते अक्सर मिलती रहती है ।

पुलिस बल द्वारा जैसे ही समय 22:20 बजे इस्लामनगर गाँव में पहुंचे, गाँव के स्त्री व पुरुष काफी लोगों ने पुलिस बल द्वारा की जा रही तलाशी की कार्यवाही एवं एक व्यक्ति से की जा रही पूछताछ का विरोध करने लगे तथा पुलिस बल से धक्का मुक्की करने लगे ।

विरोध के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिस कारण पुलिस बल वहाँ से वापस चला गया, इसके पश्चात एक व्यक्ति जिसका नाम जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 धर्मपाल यादव निवासी मो0 भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा देशी तमंचे से भीड़ पर फायर कर दिया, उक्त रोशनी पत्नी अकबर अली नाम की महिला को लग गयी।

जिसके सम्बन्ध में वादी अब्दुल रहमान पुत्र अकबर अली निवासी कोड़राग्रान्ट टोला इस्लामनगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर की सूचना पर थाना सिद्धार्थनगर पर दिनांक 15.05.2022 को मुअसं0-119/2022 धारा 302 भादवि0 पंजीकृत हुआ । जितेन्द्र यादव उपरोक्त मोहल्ला भीमापार में रहकर गोकशी करने वाले अपराधियों को डरा-धमकाकर उनसे अवैध धन की मांग किया करता था ।

अभियुक्त जितेन्द्र यादव उपरोक्त के पास से 315 बोर का देशी तमंचा जिसके चेम्बर में खोखा कारतूस फंसा हुआ था, बरामद हुआ । घटना-स्थल पर जो बुलेट मृतका के परिजनों द्वारा पुलिस को दिया गया है, वह बुलेट 315 बोर का ही है । अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 धर्मपाल यादव निवासी मो0 भीमापार थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी का विवरण– एक अवैध तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-मलंग बाबा का स्थान थाना बांसी, दिनांक 16.05.2022 समय 09.30 बजे ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–संजय मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बांसी/विवेचक मय टीम ।

Related Post