Tue. Feb 4th, 2025

”मोबाइल हाथ में 1090 साथ में” “मिशन शक्ति जागरूकता अभियान” के तहत किया गया जागरूक

थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 19 मई 2022

”मोबाइल हाथ में 1090 साथ में” “मिशन शक्ति जागरूकता अभियान” के तहत किया गया जागरूक

डॉ. यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में,सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, हरीशचन्द क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में, ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना चिल्हिया महिला हेल्प डेक्स पर नियुक्त म0आ0 सरिता सिंह द्वारा आज दिनांक 19.05.2022 को थाना स्थानीय पर स्व0 गौकरन सिंह दिनेश महाविद्यालय चिल्हिया की छात्राओं को महिला हेल्प डेक्स की कार्यप्रणाली व 1090 के बारे में तथा शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर 1076, 1098, 108, 181, 112 के बारे में जानकारी दी गयी तथा 1090 का पम्पलेट वितरित किया गया ।

Related Post