सिद्धार्थनगर 01 जून 2022
ट्रामा सेन्टर की स्थापना हेतु प्रस्ताव पत्र शासन को किया प्रेषित– सी.डी.ओ सिद्धार्थनगर

जनपद सिद्धार्थनगर नेपाल अन्तरराष्ट्रीय बार्डर पर स्थित उत्तरप्रदेश का अति पिछड़ा जनपद है।जनपद में जबसे राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत् एक ट्रामा सेन्टर की बहुत जरूरी आवश्यकता है। जनपद में कोई भी ट्रामा सेन्टर न होने के कारण सड़क दुर्घटना या अन्य कारण से गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाता है।
जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं संसाधनों के अभाव में अति गम्भीर व्यक्तियों को गोरखपुर या लखनऊ के लिए रेफर किया जाता है। अति गम्भीर रूप से घायल मरीजों को रेफर के दौरान बीच रास्ते में ही होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के दृष्टिगत् एवं जनपद की आवश्यकता को ध्यान मेें रखते हुए 20 बेड ट्रामा सेन्टर की स्थापना हेतु प्रस्ताव तैयार कर पॉवर फाइनेन्स कार्पाेरेशन को भेजा गया, जिसे पॉवर फाइनेन्स कार्पाेरेशन द्वारा स्वीकृत किया गया।
पॉवर फाइनेन्स कार्पाेरेशन द्वारा सी0एस0आर0 के अन्तर्गत ट्रामा सेन्टर के निर्माण हेतु रू0 3.99 करोड़ धनराशि उपलब्ध कराया जायेगा जिसे स्व0 माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्याालय, सिद्धार्थनगर में निर्माण कराया जायेगा। सहमति पत्र (एम0ओ0ए0) पर जिला प्रशासन की तरफ से प्रधानाचार्य, स्व0 माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्याालय तथा पॉवर फाइनेन्स कार्पाेरेशन की तरफ से एम0 प्रभाकरदास, मुख्य महाप्रबंधक (सी0एस0आर0) के द्वारा दिनांक 27 मई 2022 को हस्ताक्षर किया गया है।
जनपद में स्थापित हाने वाले ट्रामा सेन्टर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिससे ट्रामा सेन्टर के बन जाने से सड़क दुर्घटना या अन्य कारण से गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को अब बाहर रेफर नहीं करना पड़ेगा एवं उन्हें अपने जनपद में ही इलाज की पूरी सुबिधा उपलब्ध होगी। उक्त आशय की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दिया गया है।