सिद्धार्थनगर –दिनांक 02.06.2022 थाना त्रिलोकपुर
01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज एवं विद्याधर कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.06.202 को मु0अ0सं0 63/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के वांछित अभियुक्त हरिराम उर्फ पंडित यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम प्यूरिया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को एक अदद कल्टिवेटर के साथ 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त–हरिराम उर्फ पंडित यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी ग्राम प्यूरिया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी एक अदद कल्टिवेटर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–उ0नि0 रामप्रकाश चन्द चौकी प्रभारी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर/हे0का0 रविप्रताप उपाध्याय/ हे0का0 विनोद यादव/
आरक्षी जयहिन्द राजभर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर