Wed. Mar 12th, 2025

शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा वर्षों से चले आ रहे पारिवारिक जमीनी विवाद को दोनो पक्षों द्वारा सुलह समझौता नामा प्रस्तुत कर निस्तारण कराया गया

थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक-10.06.2022

शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा वर्षों से चले आ रहे पारिवारिक जमीनी विवाद को दोनो पक्षों द्वारा सुलह समझौता नामा प्रस्तुत कर निस्तारण कराया गया

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व हरीशचन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-

आज दिनांक 10.06.2022 को थानाध्यक्ष,जयप्रकाश दूबे व हल्का उ0नि0 रामाप्रसाद यादव की उपस्थिति में आवेदक हरिनरायन पुत्र स्व0 ढोढे राम निवासी अकरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर व आवेदक के पटिदार सूरज पुत्र स्व0 महेन्द्र व मानती पत्नी महेन्द्र के बीच पुस्तैनी आबादी मकान/जमीन को लेकर काफी वर्षों से आपस में विवाद चल रहा था ।

उक्त प्रकरण में दोनो पक्षों के मध्य विवाद का स्थलीय निरीक्षण करते हुए थाना स्थानीय पर तलब किया गया तथा दोनो पक्षों से वार्ता कर आपसी सहमति से जमीन सम्बन्धी विवाद का निस्तारण कराया गया तथा दोनो पक्षों द्वारा सुलह समझौता नामा प्रस्तुत किया गया तथा दोनो पक्षों को आपस में गले मिलाकर थाना हाजा से रुकसत किया गया ।

Related Post