सिद्धार्थनगर 10 जून 2022
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध उ0प्र0 सरकार ने विकास खण्ड जोगिया के सिरसिया गौशाला का किया निरीक्षण
विकास खण्ड जोगिया के सिरसिया गौशाला का किया निरीक्षण
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध उ0प्र0 सरकार नितिन अग्रवाल द्वारा विकास खण्ड जोगिया के सिरसिया गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध के साथ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग उपस्थित थे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध ने गौशला पर गोवंश के लिए पर्याप्त हरा चारा व भूसा, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गोवंश के स्वास्थ्य का समय-समय पर चेकअप कराया जाये। इसके पश्चात मंत्री द्वारा गौशाला पर पौधरोपण किया गया।