Wed. Mar 12th, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में/सीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के विदाई समारोह में शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की

सिद्धार्थनगर–दिनाँक 11 जून 2022

blank blank

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में/सीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के विदाई समारोह में शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश का विदाई समारोह अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुआ।विदाई समारोह के इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि मेरा कार्यकाल जिले में 02 माह हुआ है। जनपद में आने पर जिले के विकास से सम्बंधित जानकारी मुख्य विकास अधिकारी से ही मिलती है इनके द्वारा जनपद के विकास के लिए मुझे अच्छी तरह से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के विकास के लिए मछली पालन, शौचालय निर्माण, कायाकल्प योजना, कालानमक चावल के उत्पादन एवं निर्यात, आजीविका मिशन के तहत मलिाओं को स्वरोजगार करने के लिए कड़ी मेहनत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी यहां से नगर आयुक्त होकर जा रहे हैं। यहां से जाने के बाद अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश को मेरे साथ केवल 20-22 दिन कार्य करने को ही मिला है। उपजिलाधिकारी सदर की जिम्मेदारी निभायी तथा अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया। अपने दायित्वों का पूर्ण से निष्ठापूर्वक पालन करने व अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दिया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने कहा कि विकास और पुलिस का साथ है। बेरोजगारी न रहे तो कोई घटना नहीं होता है। गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचे, इसके लिए दोनो अधिकारियों द्वारा पूरी टीम भावना के साथ कार्य किया गया। पूर्व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कालानमक चावल को बढ़ावा देने एवं निर्यात के लिए निरन्तर मेहनत किया। दोनो अधिकारियों द्वारा पूरी जिम्मेदारी एवं निष्पक्ष रूप से कार्य किया है। दोनो अधिकारियों को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। मेरे कार्यकाल का यह तीसरा जनपद है। मुझे यहां कार्य करने के लिए बहुत अच्छा मौका मिला। कार्य करने के लिए जब अच्छी टीम होती है तो कार्य भी अच्छा होता है। सिद्धार्थनगर से जो जुड़ाव है वह मुझे हमेशा याद आयेगा। यहां के किसानों के साथ काला नमक चावल को बढ़ावा देने के लिए बहुत कार्य किया गया है। रोटरी क्लब के लोग काफी एक्टिव हैं इनके द्वारा भी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार व लागों को जोड़ने का कार्य किया गया। लाइब्रेरी का कार्य चल रहा है अभी पूरा नहीं हो पाया है, यह लाइब्रेरी बहुत अच्छा व सुन्दर बनाया जा रहा है जिससे जनपद के बच्चों को लाइब्रेरी से हर प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने स्टेनो शाही एवं शफीक को कार्य में सहयोग करने की बधाई दी। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं दी।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर ने कहा कि स्थानान्तरण एक नियमित प्रक्रिया है।मुख्य विकास अधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव, कपिलवस्तु महोत्सव व अन्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इनकी कार्य शैली बहुत सरल है। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी व समय से करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय को शुभकामनाएं दी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा पूरी निष्ठा से कार्य करने में सहयोग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय से हमने बहुत कुछ सीखा है। किसी भी समस्या होने पर पूरा सहयोग किया गया।

विदाई समारोह के अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी, सुरेन्द्र पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव व अन्य लोगों द्वारा अपना विचार प्रकट किया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश को टोपी पहनाकर व साल भेट किया तथा बुकें देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बुकें देकर स्वागत किया गया।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया गया। सभी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बुके व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चैधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Related Post