सिद्धार्थनगर-दिनाँक 12 जून 2022
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष में निकाली गई जागरूकता रैली
खुनुआ-सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 12 जून 2022 को एएचटीयू/ बाल कल्याण समिति ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाकर SSB खुनुआ थाना शोहरतगढ़ व एनजीओ संस्था प्लान इंडिया के संयुक्त प्रयास से एनसीसी कैडेट व समाजसेवी महिला व बच्चों की जागरूकता रैली नेपाल बॉर्डर खुनुआ से निकालकर SSB कैंप ऑफिस खुनुआ में गोष्ठी आयोजित कर के बाल संरक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया ।
संयुक्त टीम का नाम निरीक्षक बृजेश सिंह प्रभारी एएचटीयू / एसजेपीयू सिद्धार्थनगर उपनिरीक्षक महेंद्र चौहान प्रभारी पुलिस चौकी खुनुआ मय फोर्स, उपनिरीक्षक दर्शन लाल प्रभारीSSB मय फोर्स तथा प्रसून शुक्ला एनजीओ प्लान इंडिया सिद्धार्थनगर एवं हरिकेश दुबे एनजीओ प्लान इंडिया सिद्धार्थनगर