शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/दिनाँक 15 जून 2022
शोहरतगढ़ की जनता को बहुत जल्द मिलेगा आई.टी.आई. संस्थान–विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ में आई.टी.आई. संस्थान की स्थापना करवाने हेतु राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलकर लिखित में आवेदन दिया है। जिसकी स्थापना को लेकर मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया है।
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कपिलदेव अग्रवाल से लखनऊ में मुलाकत कर अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आई.टी.आई. की स्थापना कराने हेतु लिखित में आवेदन दिया. इस स्नेहपूर्ण मुलाक़ात के दौरान मंत्री ने हमें अंग वस्त्र प्रदान कर अपना आशीर्वाद प्रदान दिया, उन्होंने हमारे आवेदन को तुरंत संज्ञान में लेकर बहुत जल्द शोहरतगढ़ में आई.टी.आई की स्थापना कराने को लेकर मजबूत आश्वासन भी दिया। पूर्व में इस संदर्भ में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाँट-माप के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आई.टी.आई. की स्थापना कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचित किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस विषय को लेकर सकारात्मक आश्वासन मिला है। विनय वर्मा ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शोहरतगढ़ की जनता को बहुत जल्द ही अपने क्षेत्र के युवाओं को आई.टी.आई जैसी कौशल विकास पर आधारित संस्थान का लाभ मिलेगा. अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया !