सिद्धार्थनगर 15 जून 2022
जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
सिद्धार्थनगर। जिला विकास अधिकारी/प्र0मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि सिंह की अध्यक्षता में डा0 अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिला विकास अधिकारी/प्र0मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि सिंह ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया।
उक्त बैठक के दौरान डॉ प्रदीप कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सोहना खरीफ फसल प्रबंधन एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से कृषको को जानकारी दी।
उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी विवेक दुबे द्वारा कृषको को पीएम किसान सम्मान निधि के निरंतर लाभ लेने के लिए तत्काल ईकेवाईसी कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा द्वारा कृषि रक्षा अनुभाग की योजना पर प्रकाश डाला गया।
जिला कृषि अधिकारी सी.पी सिंह के द्वारा खरीफ सीजन में बीज वितरण एवं उर्वरकों की उपलब्धता के साथ-साथ काला नमक की उन्नतशील खेती के बारे में अवगत कराया गया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एम.पी सिंह द्वारा पशुओं में टीकाकरण एवं बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला विकास अधिकारी/प्र0मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि सिंह ने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता, उपायुक्त उद्योग, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।