Tue. Mar 11th, 2025

12000/-का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा

दिनाँक 15.06.22/थाना भवानीगंज सि0 नगर

12000/-का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ नगर के आदेश के आलोक में अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सुरेश चंद्र रावत , अपर पुलिस अधीक्षक, के दिशा निर्देश, अजय श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण व महेश सिंह, थानाध्यक्ष भवानीगंज सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में मुकदमा अपराध संख्या 117/2021 धारा 419,420,467,471 भादवि.व 101डी,102,103,104 व्यापार चिन्ह अधिनियम व 207 एम.वी.एक्ट थाना भवानीगंज सिद्धार्थनगर में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय मौर्या पुत्र तुलसीराम मौर्या ग्राम गौरा बुजुर्ग थाना खोडारे जनपद गोंडा जिसके गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थ नगर महोदय स्तर से रुपया 12000/ -का पुरस्कार घोषित गया था, को आज दिनांक 15.06.2022 को समय 1030 बजे नवाडीहवा के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त -संजय मौर्या पुत्र तुलसीराम सा.गौरा बुजुर्ग थाना खोडारे जिला गोंडा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
महेश सिंह ,थानाध्यक्ष, भवानीगंज सिद्धार्थनगर, विनय यादव,का.अनूप प्रसाद, का.मुनील कुमार, हेमंत यादव

Related Post