Fri. Mar 7th, 2025

तहसील समाधान दिवस में बोले डीएम/प्रकरण लम्बित पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही..

सिद्धार्थनगर 18 जून 2022

तहसील समाधान दिवस में बोले डीएम/प्रकरण लम्बित पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही..

सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील इटवा में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तहसील इटवा में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी संजीव रंजन, उपजिलाधिकारी इटवा अभिषेक पाठक द्वारा किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस इटवा में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए यदि किसी भी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 78 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-40, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-20, विकास-07, विद्युत-02, पूर्ति-02 तथा अन्य-07 मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-04 प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया। तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देर्शत किया गया।

सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस कार्यक्रम के इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मेघवरण, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, तहसीलदार इटवा, तहसील इटवा क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

You Missed