Thu. Mar 13th, 2025

आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की उपस्थिति में मनाया गया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

सिद्धार्थनगर 21 जून 2022

आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की उपस्थिति में मनाया गया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

blank

 

blank blank

सिद्धार्थनगर। उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल द्वारा जिला स्पोर्टस स्टेडियम सिद्धार्थनगर में दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में जिला स्पोर्टस स्टेडियम सिद्धार्थनगर में प्रातः 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक योग दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री उपेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, प्राचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय नगरवासियों ने योग दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। सभी जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों, अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक योग दिवस के अवसर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा योग कराया गया।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल ने कहा कि आज गौतम बुद्ध की नगरी में मुझे दोबारा आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज हम आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। योग का हमारे जीवन में बहुत ही लाभकारी है। आज के दिन ही नहीं बल्कि 365 दिन योग सभी को योग करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से पूरे विश्व में योग की एक अलग पहचान बन गयी है। हम सब लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की गयी।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर हम आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है। जीवन में निरोग रहने के लिए योग सबसे महत्वपूर्ण है। आज के दिन ही नहीं बल्कि साल के पूरे 365 दिन योग करना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा किया गया। योगा प्रशिक्षक राकेश त्रिपाठी एवं राहुल श्रीवास्तव द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राप्ती नदी के तट पर स्थित रानी मोहभक्त राजलक्ष्मी स्नान घाट बांसी के परिसर में आठवां अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन/राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशन में जिला गंगा समिति सिद्धार्थनगर द्वारा कराया गया। जिसमें स्कूली बच्चों सहित 250 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त उपस्थित लोगों को स्व़च्छता की शपथ दिलायी गयी।

Related Post